हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा के रहने वाले गुर्जर नेता और पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया. बार-बार दल बदलने वाले भड़ाना बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं. वह कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना के भाई हैं और उनके परिवार का खासतौर से गुर्जर समुदाय में काफी प्रभाव है.


करतार सिंह भड़ाना दो बार हरियाणा से और एक बार उत्तर प्रदेश से विधायक रहे हैं. उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि मोदी और शाह की नीतियों से विभिन्न दलों के लोग प्रभावित हो रहे हैं और वे अपने दलों को छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


भड़ाना ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. देशहित के आगे कुछ भी नहीं है. कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने के मसले पर मोदी सरकार का समर्थन करता हूं और इससे प्रभावित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुआ, क्योंकि बीजेपी ही देश को आगे ले जा सकती है." हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.


यह भी पढ़ें-


आज शाम 5 बजे से हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव 2019 का फाइनल ओपिनियन पोल, जानिए- कैसे और कहां देखें


पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? इस चुनाव में जवाब ढूंढना होगा- पीएम मोदी