Details: नतीजों का एलान होने से पहले जानें हरियाणा चुनाव का A टू Z ब्यौरा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 68.46 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को होने जा रहा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हरियाणा में 1.83 करोड़ वोटर्स में से 68.46 फीसदी लोगों ने 21 अक्टूबर को 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इन दोनों पार्टियों ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
19 साल में सबसे कम मतदान
21 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 68.46 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जो कि पिछले 19 साल में सबसे कम है. 2000 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में करीब 69 फीसदी मतदान हुआ था. 2005 के विधानसभा चुनाव में मतदान में बढ़ोतरी देखने को मिली और मतदान प्रतिशत बढ़कर 71.9 फीसदी पर पहुंच गया. 2009 में भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 72.3 फीसदी मतदान हुआ. 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा 76.13 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा में 70.34 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.
कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ी रही है चुनाव
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा चार और माकपा सात सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. पहली बार चुनाव में हिस्सा लेने जा रही जननायक जनता पार्टी ने भी 80 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के आधार पर किसे कितनी सीटों पर बढ़त
बीजेपी- 79 सीटों पर बढ़त कांग्रेस- 10 सीटों पर बढ़त जननायक जनता पार्टी - 1 सीट पर बढ़त
हरियाणा में 70 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ गंभीर आपराधिक मामला
हरियाणा में 187 (17 फीसदी) उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हलफनामे में ये घोषित किया है कि उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 70 तो ऐसे हैं, जिनके ख़िलाफ़ हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि 117 यानी करीब 10% उम्मीदवारों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछली बार ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 7 फ़ीसदी थी. इस अध्ययन में 15 सीटों को रेड अलर्ट सीट घोषित किया गया है. ये ऐसी सीटें हैं, जिनमें कम से कम 3 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं.
हरियाणा में किस पार्टी ने कितने दागियों को दिए टिकट?
अगर पार्टी के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज़्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. पार्टी के 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इससे अलग 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. बड़ी पार्टियों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को सबसे कम टिकट देने की उपलब्धि बीजेपी ने हासिल की है. जहां पार्टी के 3 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है, वहीं 1 उम्मीदवार पर गंभीर अपराध में केस दर्ज है.
राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सर्वाधिक 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम छह उम्मीदवार अंबाला केंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं.
DETAILS: कल के फैसले से पहले आज जानें महाराष्ट्र के चुनाव का A टू Z ब्यौरा