हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो चुकी है. हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 10 फीसदी कम मतदान देखने को मिला है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ें के मुताबिक विधानसभा चुनाव में 65.75 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि जिन सीटों पर मुकाबला कड़ा है वहां 80 फीसदी तक वोटिंग हुई है.


टोहाना से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मैदान में है. इस सीट पर बराला का सीधा मुकाबला जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र बबली से है. कड़े मुकाबले की वजह से टोहाना सीट पर सबसे ज्यादा 80.56 फीसदी मैदान देखने को मिला. ज्यादा मतदान के मामले में कैथल सीट दूसरे नंबर पर रही है. कैथल सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी उम्मीदवार लीला राम के बीच टक्कर है. इस सीट पर 77.79 फीसदी मतदान देखने को मिला.


अभिमन्यु को मिल रही है कड़ी चुनौती


कलायत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश की बीजेपी और जेजेपी के कैंडिडेट से टक्कर थी. कलायत सीट पर 75.2 फीसदी मतदान हुआ. जगाधारी सीट पर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर की टक्टर बीएसपी उम्मीदवार आदर्श पाल सिंह से है. जगाधारी सीट पर 73 फीसदी मतदान देखने को मिला.


नारनौंद से राज्य सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम से कड़ी टक्कर मिल रही है. नारनौंद सीट पर 77.75 मतदान हुआ है. वहीं उचाना कलां सीट पर 67 फीसदी मतदान देखने को मिला. उचाना कलां सीट पर जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला और बीजेपी कैंडिडेट प्रेम लता के बीच मुकाबला है.


इन सीटों पर सबसे कम मतदान


इसके अलावा जिन सीटों पर एकतरफा मुकाबला है वहां वोटिंग बहुत कम देखने को मिली है. पानीपत सिटी से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद विज मजबूत स्थिति में माने जा रहे हैं. इस सीट पर सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह करनाल सीट पर भी सिर्फ 49.30 फीसदी मतदान हुआ. करनाल से सीएम मनोहर लाल खट्टर चुनाव मैदान में हैं.


विधानसभा चुनाव: हरियाणा में हुई 65.75% वोटिंग, 2014 की तुलना में काफी कम