Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जीत सकती है 90 में से 83 सीटें
हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी विपक्ष का सफाया करते हुए 83 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.
Haryana Assembly Election Opinion Poll: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी ने राज्य में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के भरोसे चुनाव मैदान में हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी हरियाणा में अपनी सत्ता बचा पाएगी, या कांग्रेस बाजी मारेगी? इन्हीं सारे सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को शानदार जीत हासिल होने वाली है.
किसे कितनी सीटें
हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी विपक्ष का सफाया करते हुए 83 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं.
किसे कितने फीसदी वोट ?
बीजेपी- 48% कांग्रेस- 21% अन्य-31%
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
हरियाणा में इस वक्त बीजेपी की सरकार है. पिछले चुनाव साल 2014 में हुए थे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 47 सीटे जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थी. आईएनएलडी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. हरियाणा जनहित कांग्रेस को राज्य में दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल को एक-एक सीटों पर जीत मिली थी. साल 2014 में राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
कब होंगे चुनाव
हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे. राज्य में वोटर्स की संख्या की बात करें तो 1.82 करोड़ वोटर्स हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है.
(सर्वे में हमने महाराष्ट्र-हरियाणा के 29 हजार 550 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.)
यह भी पढ़ें-
ABP Opinion Poll: क्या महाराष्ट्र के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं?
ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत, सत्ता बचाने में होगी कामयाब