नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 75 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. प्रचार को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में रैली को संबोधित करेंगे. नवगठित चरखी दादरी जिले में पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री की सभा के लिए दादरी महेंद्रगढ़ रोड पर खेतों में करीब 50 एकड़ भूमि पर सभा स्थल बनाने का काम शुरू हो गया है.
सीकर के सांसद शुभेदानंद सरस्वती को रैली का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री पहली बार दादरी की धरती पर आ रहे हैं. चुनावी रैली में प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा टीमें तैनात हैं.
चरखी दादरी सीट से बीजेपी ने हरियाणा में चर्चित चेहरा और रेसलर से नेता बनीं बबिता फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: नांदेड़ में ओवैसी बोले- सेक्युलरिज़्म छोड़िए, 'अपने' लोगों को जिताना है
हरियाणा: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, ऋण माफी का वादा