हरियाणा विधानसभा चुनाव: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने वापस सत्ता में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. स्थानीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय नेताओं और स्टार प्रचारकों ने पार्टी के कैंपेन को मजबूती देने की कोशिश की हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा जिले के ऐलनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया है. पीएम ने कहा कि हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है.
पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के इस महान क्षण, इस ऐतिहासिक क्षण से पूरी दुनिया को परिचित कराने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत सरकार इस पर्व को मनाने वाली है. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में भारत सरकार गुरुनानक जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने वाली है. कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब तक जो नया नेशनल हाईवे बना है, उसको अब गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है. आजादी के 7 दशक के बाद ये अवसर आया है. 70 साल बीत गए. इससे बड़ा दुर्भाग्य भला क्या हो सकता है कि हमारी आस्था के एक बड़े केंद्र को हमें 7 दशक तक दूरबीन से देखना पड़ा. उन्होंने सवाल किया कि 1947 में बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये खयाल नहीं था कि सिर्फ 4 किमी के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद भी 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस को नहीं करने चाहिए थे?
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया. कांग्रेस की जो अप्रोच हमारे पवित्र स्थानों के साथ रही, वही अप्रोच जम्मू-कश्मीर के साथ भी रही. 70 साल तक समस्याओं में उलझाते रहे, समाधान के लिए ईमानदार कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा, पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई. प्रारंभ के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया. उसके कुछ सालों के बाद योजनाबद्ध तरीके से, कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है, उस सूफी सोच को दफना दिया गया.
राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. यहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.
यह भी पढ़ें-
ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्ष का सूपड़ा साफ, बीजेपी को मिल सकती है बंपर जीत