Haryana Assembly Election 2024 Latest News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस का हिस्सा बने हैं, जिसे लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है. हालांकि, जब इस बारे में हरियाणा क मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंन बड़ा ही रोचक जवाब दिया. 


हिंदी चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस की आलोचना की और दोनों रेसलर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा के हीरे हैं, वे देश की शान हैं और उन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है, लेकिन कांग्रेस राजनीति कर रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए. आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि उनके पास विधायक होते तो राज्यसभा भेजते. इन खिलाड़ियों ने जब मेडल जीता था तब तो इनकी सरकार थी, इन्होंने तब क्यों नहीं कुछ किया.


कांग्रेस को लेकर और क्या बोले?


नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले - चाहे वो CAA हो या किसान आंदोलन - पर कांग्रेस राजनीति करती है. अरे, कोई तो काम अच्छा किया होगा...किसी काम को तो आप अच्छा कह दो. कांग्रेस में जो युवा सोचता था कि नौकरी मंत्री या विधायक के चक्कर काटने से मिलेगा उसे अब पता है की बीजेपी सरकार में नौकरी कोचिंग के चक्कर काटने और पढ़ने से मिलेगी."


हरियाणा चुनाव पर की भविष्यवाणी!


हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. सुनिए, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान वह क्या बोले?:






ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: 'प्रोटेस्ट में पियक्कड़...', ममता सरकार के मंत्री का बड़ा आरोप, BJP-CPM का भी लिया नाम