Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पाने के लिए जोरों शोरों से लगी हुई है. पार्टी ने मंगलवार (10 सितंबर 2024) को 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. बीजेपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताने के साथ-साथ कई प्रत्याशियों के टिकट काटे भी हैं. पार्टी की लिस्ट में एक सैनी, दो ब्राह्मण, दो राजपूत, तीन जाट, एक रोर, एक वैरागी, एक जाट सिख, तीन पंजाबी, एक अहीर, तीन जाटव और दो मुस्लिम को टिकट दिया है.


किसे मिला कहां से टिकट?


बीजेपी की तरफ से नारायणगढ़ से पवन सैनी, पूंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से एजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन, बड़खल से धनेश अधलखा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरौदा से प्रदीप सांगवान, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह मंगियाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल से कृष्ण कुमार, पटौदी से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, पिहोवा से जयभगवान शर्मा को टिकट दिया गया है.


पार्टी ने जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ युवा नेता कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को चुनावी मैदान में उतारा है.






88 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार


बीजेपी ने कई जगहों से अपने नेताओं के टिकट काटे भी हैं. पार्टी ने फरीदाबाद बड़खल से सीमा त्रिखा का टिकट कटा है. इसके अलावा होडल से जगदीश नायर, हथीन से प्रवीण डागर का टिकट कटा है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 88 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.


इससे पहले बीजेपी ने 4 सितंबर 2024 को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें  30 फीसदी नए चेहरों को मौका दिया गया. इसके साथ ही पार्टी की पहली लिस्ट में कई कद्दावर नेताओं के परिवारों से भी उम्मीदवार बनाए गए थे. बीजेपी ने पहली लिस्ट में अपने 13 नेताओं के टिकट काटे थे और दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले 9 नेताओं को उम्मीदवार बनाया था.


ये भी पढ़ें : 'कंसल्टेंसी फर्म के जरिए महिंद्रा और 5 अन्य कंपनियों से लिए करोड़ों रुपए', सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस ने जड़े नए आरोप