Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से जीत-हार को लेकर तमाम दावे किए गए. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरियाणा चुनाव पर कई बड़ी बातें कहीं. 'एबीपी न्यूज' के शिखर सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि क्या किसान आंदोलन और पहलवानों के मुद्दे से बीजेपी को नुकसान होगा तो जवाब आया, "भारत सरकार ने निष्पक्षता से मामले की जांच कराई, उनकी मांगों पर भी ध्यान दिया. अभी मामला न्यायालय में है इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगी." स्मृति ईरानी ने इंटरव्यू के दौरान दोनों बड़े मुद्दों से बीजेपी को राज्य में नुकसान की बात को खारिज कर दिया.


बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी से पूछा गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के बाहर आने का कितना असर होगा? उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें दिल्ली की सेवा के लिए चुना गया है, पहले यहां काम करके दिखाएं. यहां पर न सिर्फ नालियां चोक हैं, न सिर्फ झुग्गियां तोड़ी जा रहीं हैं, न सिर्फ गरीब परिवार परेशान है, क्योंकि यहां आप की सरकार है. अगर वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को समझते हैं तो पहले उनकी जवाबदेही दिल्ली की जनता के प्रति बनती है. उन्होंने झुग्गी वालों को बेहतर जिंदगी का वादा किया था वो कब मिलेगा."



"कैमरा ले चलें तो पता चलेगा कि...", बोलीं स्मृति ईरानी


स्मृति ईरानी ने बताया कि जहां तक हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो उन्हें नहीं लगता कि कोई उस आदमी की राह देख रहा है जो शराब घोटाले में जेल गया है. जब केजरीवाल की दिल्ली में तीन विधानसभा चुनावों में जीत और एक बार नगर निगम में जीत की बात कहकर हरियाणा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो स्मृति ईरानी ने कहा कि आप अगर इस कार्यक्रम स्थल से 10 किमी की दूरी पर ही कैमरा लेकर चलें तो पता चल जाएगा कि चुनाव में किए गए वादे और जनता को सेवा देने में कितना फर्क है.


खिलाड़ियों का जिक्र कर दे दिया बड़ा बयान!


बीजेपी नेत्री से इंटरव्यू के दौरान महिला पहलवानों के मामले में बीजेपी की चुप्पी को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बोलीं, "मेरे साथ किस खिलाड़ी ने कब बैठक की और क्या कहा इस पर नहीं बोलूंगी. अगर बोलूंगी तो केजरीवाल को छोड़िए, आज वही हेडलाइंस बन जाएगी. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी."


ये भी पढ़ें: CBI का बड़ा एक्शन, जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार