Haryana Assembly Election 2024 Latest News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है. सभी दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि अभी तक उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों ने तस्वीर साफ नहीं की है. हर दल में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर बैठकों का दौर जारी है.
इस बीच कांग्रेस को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस अभी तक आधी सीटों पर ही उम्मीदवार तय कर पाई है. 39 सीटों पर कैंडिडेट के नाम तय होने बाकी हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा 28 में से 27 विधायकों को फिर से टिकट दिया जाएगा.
पेंडिंग सीटों पर गठित कमिटी कल से करेगी मंथन
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि, जिन सीटों पर नाम फाइनल नहीं हुए हैं उसे लेकर भी चर्चा चल रही है. इसके लिए गठित की गई कमिटी कल (5 सितंबर 2024) से नाम तय करने के लिए मंथन करेगी. इस कमिटी में अजय माकन, टीएस सिंह देव, मधुसूदन मिस्त्री, मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास शामिल हैं.
बीजेपी में भी टिकट को लेकर माथापच्ची, लिस्ट का इंतजार
टिकट को लेकर माथापच्ची का दौर सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी जारी है. बीजेपी ने भी अभी तक यहां किसी सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हरियाणा में कई जिले ऐसे हैं जहां नाम फाइनल करने में बीजेपी को सबसे ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में सबसे मुश्किल इलाका अहीरवाल वाला है. इसके अलावा जीटी बेल्ट और सिरसा बेल्ट में भी टिकट के लिए काफी मंथन चल रहा है.
5 अक्टूबर को 90 सीटों के लिए होना है मतदान
चुनाव आयोग के नए शेड्यूल के मुताबिक, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्बूटर को होगा. इसके साथ ही मतगणना की तारीख भी बदल चुकी है. अब काउंटिंग 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें