Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्शन से पहले आए पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणियां और मीडिया चैनलों के ओपीनियन पोल-सर्वे के रिजल्ट चौंका रहे हैं. कुछ सर्वे के हिसाब से वहां बीजेपी सत्ता से हाथ धो सकती है, जबकि सट्टा बाजार का ताजा अनुमान भी बड़ा हैरान करने वाला है.  


'न्यूज तक' यूट्यूब चैनल पर सीनियर टीवी पत्रकार विजय विद्रोही ने बताया, "हरियाणा में पत्रकारों और राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमान कहता है कि राज्य में कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है. उसे 55 से अधिक सीटें मिल सकती हैं. कुछ चैनलों की रिपोर्ट यह भी कह रही है कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में कांग्रेस 58 से 64 सीटें पा सकती है. सट्टा बाजार का अनुमान भी कुछ ऐसा ही है और वह भी चौंका रहा है."


...तो इस वजह से BJP का वोट होगा इधर-उधर! 


विजय विद्रोही के मुताबिक, "हरियाणा में बीजेपी का वोट ऊपर-नीचे तो होगा. उसकी कुछ सीटें भी इधर-उधर होंगी. दरअसल, वहां वोटर एंटी-इन्कंबेंसी का मारा हुआ है. वह प्रदेश में अब बदलाव चाहता है." पत्रकार ने आगे बताया कि यह परिवर्तन दो किस्म का होता है. पहला- जिसमें मतदाता सत्ताधारी पार्टी को बेदखल कर देता है, जबकि दूसरा बदलाव वह है, जिसमें वे ऐसे दल को सत्ता में लाते हैं, जिसमें सरकार में आने का सामर्थ होता है.


Times Now-Matrize Poll ने दिखाई यह तस्वीर



  • कांग्रेस: 36-41 सीटें (32.4% वोट शेयर)

  • बीजेपी: 33-38 सीटें (35.6% वोट शेयर)

  • जेजेपी: 2-5 सीटें (8.8% वोट शेयर)

  • अन्य: छह-11 सीटें (23.2% वोट शेयर)



Lok Poll Survey ने क्या कुछ बताया?



  • कांग्रेस: 58-65 सीटें (46-48% वोट शेयर)

  • बीजेपी: 20-29 (35-27% वोट शेयर)

  • अन्य: 3-5 (7-8% वोट शेयर)


India Today MOTN Survey से पता चली ये बातें


इंडिया टुडे मीडिया ग्रुप के लिए कुछ समय पहले सी वोटर ने मूड ऑफ दि नेशन नाम का सर्वे किया था, जिसमें लोगों से पूछा गया था कि वे हरियाणा सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं? 27% लोगों ने खुद को संतुष्ट, 44% ने असंतुष्ट और 25% ने अपने आप को कुछ हद तक संतुष्ट बताया था. ओपीनियन पोल के दौरान यह भी सवाल हुआ था कि वे भाजपाई सीएम नायब सिंह सैनी से कितने सैटिसफाई हैं? जवाब में 22% ने अपने आप को संतुष्ट, 40% ने को असंतुष्ट और 19% ने खुद को कुछ हद तक संतुष्ट बताया था.


हरियाणा में कब मतदान और परिणाम?


हरियाणा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं. वहां इस बार एक चरण में विस चुनाव होंगे. पांच अक्टूबर, 2024 को मतदान होगा, जबकि आठ अक्टूबर, 2024 को परिणाम आएंगे. 90 विस सीटों वाले हरियाणा में किसी भी दल को बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए होंगी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का ऐसा था रिजल्ट



  • बीजेपी: 40 सीटें (37% वोट शेयर)

  • कांग्रेस: 31 सीटें (28% % वोट शेयर)

  • जेजेपी: 10 सीटें (15% वोट शेयर)

  • आईएनएलएडी: 1 सीट (2% वोट शेयर)

  • अन्य: 8 सीटें (18% वोट शेयर)


यह भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में झंडे गाड़ पाएंगे बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार? जानें कैसे रहे पिछले चुनावों के परिणाम