एक्सप्लोरर
Haryana : 'तीर्थ स्थान जाने वाले हैं बाप-बेटे', सीएम सरमा का कांग्रेस पर वार, हरियाणा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री
Haryana Assembly Election: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आएगी.

हिमंत बिस्वा सरमा का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना
Source : PTI
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज हो रही है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. बाप-बेटा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा) तीर्थ स्थान जाने वाले हैं. बाप-बेटे सर्वधाम यात्रा करेंगे और नायब सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.'
हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, '26 फसलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है कि उन्हें MSP में खरीदा जाएगा. देश के किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का भविष्य बहुत ही अच्छा है. सरकार बनने के बाद तुरंत दो लाख नौकरी दी जाएंगी और पांच लाख युवाओं को बैंक से सहज लोन उपलब्ध करवाया जाएगा.'
राहुल गांधी पर साधा निशाना
तंज कसते हुए हिमंत बिस्वा सरमा बोले, 'लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बाप-बेटे को इतना रोजगार दे दिया है और किसी के पास कुछ बचा ही नहीं है. दामाद, बाप और बेटे को रोजगार दिया है. हरियाणा के लिए वो कुछ छोड़कर गए ही नहीं थे.'
अपनी सरकार की थपथपाई पीठ
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, '10 साल में पहली बार हरियाणा में पब्लिक सर्विस कमीशन में सुधार हुआ है और गरीबों को नौकरी मिलनी शुरू हुई है. बाप-बेटे की सरकार के समय ये काम नहीं हुए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर कहूंगा कि जितने लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था, उन्हें वीडियो देखकर पकड़िए और धक्के मारकर जेल में डालिए.' बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों ही पार्टियों ने कई नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
