हरियाणा: बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में चुनाव के प्रचार के दौरान चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी हरियाणा में आज से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी. मायावती प्रदेश में चुनाव प्रचार के पहले दिन दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
अमित शाह आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 12.45 बजे फरीदाबाद में होगी. दूसरी रैली दोपहर 2.10 बजे पानीपत में, तीसरी रैली दोपहर 3.30 बजे बहादुरगढ़ में और चौथी रैली शाम 4.35 बजे गुरुग्राम सेक्टर 47 में होगी. इस दौरान अमित शाह बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. बीजेपी ने इस बार के हरियाणा चुनाव में 75+ सीटे लाने का दावा किया है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कार्यक्रम
मायावती आज यमुनानगर और पानीपत में दो जनसभओं को संबोधित करेंगी. पहले वो यमुनानगर जिले के रादौर कस्बे में आयोजित रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो पानीपत शहर में भी एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगी.
गौरतलब है कि हरियाणा में बीएसपी ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पिछला विधानसभा चुनाव बसपा ने इनेलो के साथ मिलकर लड़ा था. इसके बाद इनेलो से अलग होकर दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जेजेपी के साथ बीएसपी ने अगस्त में गठबंधन का एलान किया. लेकिन एक महीने के भीतर ही जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मायावती ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला किया.
आपको बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी आज कल पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बन गए हैं- शाज़िया इल्मी
अब पाकिस्तान जाने वाले पानी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे पीएम मोदी!
हरियाणा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी में तल्खी बढ़ी, पंजाब तक पहुंची विवाद की आंच