हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस का पंजा बीजेपी के कमल पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. यानी कांग्रेस राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.
दैनिक भास्कर- इस एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी दिख रही है. बीजेपी को राज्य में 15-29 सीटें, कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलती दिख रही हैं. जेजेपी गठबंधन के खाते में 1, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 1-5 और अन्य के खाते में 4-9 सीटें मिलती दिख रही हैं. आप के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही है.
ध्रुव रिसर्च- बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, अन्य के खाते में 2-8 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां आप का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है.
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 20-32, कांग्रेस 49-61 जबकि अन्य को 5-8 सीटें मिल रही हैं. आप को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही.
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-24, कांग्रेस को 55-62, जेजेपी गठबंधन के खाते में 0-3, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 03-06 और अन्य के खाते में 2-5 सीटें मिलते का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में भी आप का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
क्या कह रहे पोल ऑफ पोल्स?
हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को 54 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 27 और INLD गठबंधन को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है.
हरियाणा में इस बार एक चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ है. जबकि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ था. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी, जम्मू-कश्मीर में भी BJP को झटका, जानें क्या कह रहे एग्जिट पोल?
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उतारे थे AAP ने उम्मीदवार, जानें एग्जिट पोल में कैसा रहा हाल?
एबीपी लाइव
Updated at:
05 Oct 2024 08:16 PM (IST)
Edited By: Prabhanjan Bhadauriya
एग्जिट पोल में 90 सीटों वाले हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. यानी पार्टी 10 साल बाद राज्य की सत्ता पर वापसी करने की उम्मीद है.
हरियाणा में प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
NEXT
PREV
Published at:
05 Oct 2024 08:14 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -