हरियाणा चुनाव परिणाम: ‘किंगमेकर’ चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर नहीं खोले पत्ते
हरियाणा चुनाव में अभी तक के रुझानों में 40 सीटों पर बीजेपी, 31 सीटों पर कांग्रेस, 10 सीटों पर जेजेपी और 9 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे चल रही हैं.
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार गठन के लिए बीजेपी या कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी या विपक्षी कांग्रेस में से कोई भी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाती नहीं दिख रही है.
रुझानों में दस महीने पुरानी जेजेपी कम से कम 10 सीटों पर आगे है, जिससे लग रहा है कि पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होंगे. चौटाला ने कहा, ‘‘ये (मनोहर लाल) खट्टर सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है.’’
ये भी पढ़ें: Haryana Election Live: जानें कैसे हरियाणा में बीजेपी- कांग्रेस में कांटे की टक्कर है
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन देगी या कांग्रेस को, चौटाला ने कहा, ‘‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पहले हम अपने विधायकों की बैठक बुलाएंगे, फैसला करेंगे कि सदन में हमारा नेता कौन होगा और फिर इस पर आगे सोचेंगे.’’
लेकिन उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं.’’ हरियाणा चुनाव में अभी तक के रुझानों में 40 सीटों पर बीजेपी, 31 सीटों पर कांग्रेस, 10 सीटों पर जेजेपी और 9 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे चल रही हैं. आंकड़ों से साफ है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति ही बनने वाली है.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election VIP सीट के नतीजे LIVE: जानें कौन कहां से आगे-पीछे