हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा में विधानसभा की क्या तस्वीर होगी ये जल्द ही साफ हो जाएगा. आपको बता दें कि ताजा घटनाक्रम में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हैं.


हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद बीजेपी ने तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी हरियाणा सरकार में शामिल हो सकती है. आज ही दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जो भी उनकी पार्टी को सम्मान देगा वो उसके साथ जाने के लिए तैयार हैं.


जाहिर है कि राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. ऐसे में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ‘किंगमेकर’ की भूमिका में हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.


बीजेपी को बहुमत तो नहीं मिला है लेकिन 40 सीटों के साथ वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में अगर अगर बीजेपी और जेजेपी साथ आ जाते हैं तो ये आंकड़ा 50 पहुंच जाएगा. कुल 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 विधायक होने चाहिए.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला को साथ आने का दिया न्योता, कहा- हम सम्मान देने के लिए तैयार, अब फैसला उनपर


आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने साफ किया कि उन्हें बीजेपी या कांग्रेस किसी से दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमन प्रोग्राम के तहत समर्थन देंगे. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि उनके कुछ साथियों ने बीजेपी तो कुछ ने कांग्रेस के साथ जाने का सुझाव दिया. हमारा काम जनता के मुद्दों को उठाना है ऐसे में जो पार्टी जनता के हित की बात करेगी उस पार्टी का समर्थन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिना जेजेपी की मदद से राज्य में मजबूत सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने साफ किया कि सरकार में भागीदारी के लिए ही किसी पार्टी को समर्थन देंगे.


मध्य प्रदेश उपचुनाव में मिली हार के साइड इफेक्ट, बीजेपी में कलह शुरू


यह भी देखें