PM Modi in Haryana: हरियाणा के पलवल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है. ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है. कांग्रेस के राज में यहां जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला. कांग्रेस आप सभी को आपस में बांटना चाहती है लेकिन आप सभी को एकजुट होकर वोट करना है. आप को देशहित के लिए वोट करना है. कांग्रेस के केवल एक ही अजेंडा है वोट के लिए तुष्टिकरण और ज्यादा से ज्यादा तुष्टिकरण.'
पीएम मोदी ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस ने दलितों का आरक्षण काटकर अपने वोट बैंक में बाँट दिया है. कांग्रेस यही काम हरियाणा में करना चाहती है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है. हरियाणा की भूमि वीरो की भूमि है इसको नमन करता हूं हरियाणा के लोगों ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है.'
'हरियाणा के चुनावों में अंतिम सभा है'
हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए पीएम मोदी बोले, 'यह मेरी हरियाणा के चुनावों में अंतिम सभा है और आप सभी ने इसमें चार चाँद लगा दिए हैं. हरियाणा में एक ही आवाज़ आ रही है भरोसा दिल से भाजपा फिर से. हरियाणा की जनता ने भाजपा की जिताने का मन बना लिया है. आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई और यहाँ भी आप सभी ने भाजपा की सरकार बनाना तय कर लिया है. हरियाणा में कांग्रेस धड़ाम होने जा रही है जैसे वह मध्यप्रदेश और राजस्थान में धड़ाम हुए थे. कांग्रेस की भीतर आपस में ही कलह मची हुई है.'
कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस दलितों की विरोधी है. दलित अब कांग्रेस का मोहरा नहीं बनेंगे. कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया. उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी.'
'झूठे वादों पर चलती है इनकी राजनीति'
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस इस देश से देशभक्ति को ही चूर-चूर करना चाहती है. कांग्रेस को लगता है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी प्रबल होगी, कांग्रेस का जीतना उतना ही असंभव होगा. इसलिए कांग्रेस, देशभक्तों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों पर चलती है जबकि भाजपा की राजनीति परिणामों और जनता के जीवन में बदलाव लाती है. उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है. आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा का तो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि केंद्र में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा में भी उसी की सरकार बनती है. आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई, अब यहां हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना आप लोगों ने तय कर लिया है. हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो. कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो. कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है.'
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली किसी तानाशाह का किला है? सोनम वांगचुक के डिटेन होने पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी