रेवाड़ी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो हरियाणा के रेवाड़ी का है. हरियाणा चुनाव के लिए राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं. कल रेवाड़ी में राहुल गांधी के चॉपर की खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के एक कॉलेज में उतारना पड़ा. सूत्रों ने उन खबरों को गलत करार दिया है जिनमें कहा गया था कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी.
पार्टी एक सूत्र ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हुई और गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुए. सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट हुआ है जिसमें कहा गया है कि कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राहुल गांधी ने वहां खेल रहे बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट भी खेला.
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. पहले इस सभा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं.
यह भी पढ़ें-
कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपी मौलाना अनवारुल हक गिरफ्तार, सिर कलम करने पर रखा था 51 लाख का ईनाम
VIRAL VIDEO: गंभीर रहने वाले ओवैसी का दिखा अलग रूप, मंच पर अचानक लगाने लगे ठुमके
अफगानिस्तान: मस्जिद के अंदर धमाकों में अबतक 62 लोगों की मौत, किसी ने नहीं ली धमाकों की जिम्मेदारी
महाराष्ट्र चुनाव: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुरू की राजनीतिक पारी, शिवसेना में हुए शामिल