हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की सुनामी, कांग्रेस की हवा और कांग्रेस की आंधी का दावा करके सुर्खियां बटोरने वाले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी फेल होती नजर आ रही है. मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं, जिसके लिए सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े की तरफ बढ़त बनाते हुए दिख रही है. हरियाणा योगेंद्र यादव का गृह राज्य है और वह अपने ही घर बुरे फंसते दिख रहे हैं. उन्होंने बड़ा दावा किया था कि कांग्रेस का जीतना निश्चित है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा था कि इस चुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लोकल पार्टियों को इस बार 10 से ज्यादा सीटों नहीं मिल पाएंगी. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के लिए सीटों की भविष्यवाणी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि इस बार हरियाणा में या तो कांग्रेस की हवा है या कांग्रेस की आंधी है या कांग्रेस की सुनामी है.


योगेंद्र यादव ने कहा था, 'बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर में कांग्रेस आगे है. मुझे लगता है कि चुनाव के परिणाम के बारे में रुचि सिर्फ यही है कि कांग्रेस का बहुमत कैसा होगा, साधारण बहुमत होगा, भारी बहुमत होगा या प्रचंड बहुमत होगा.' योगेंद्र यादव रेवाड़ी जिले के सहारनवास गांव के रहने वाले हैं. रेवाड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में रेवाड़ी की वजह से बीजेपी की हरियाणा में सरकार बन सकी थी, लेकिन इस बार वहां बड़ा बदलाव दिख रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस इलाके की वजह से बीजेपी बच सकती थी, लेकिन इस बार ऐसा होता दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों से बात करके उन्हें पता चला कि बीजेपी एक-एक सीट बचाने में लगी थी.


योगेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती के अटेली से कम वोट मिलने की भी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने का कहना था कि दक्षिण हरियाणा में बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है और वैसा ही हाल अंबाला, युमनाननगर, कालका में भी है. बाकी बचे हुए इलाके में बीजेपी लोकसभा चुनाव में पहले ही हार गई थी. 


यह भी पढ़ें:-
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में चुनाव आयोग के रुझानों में BJP आगे, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का जानें हाल