Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की सुनामी की बात करने वाले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी रुझान आने के बाद फेल होती नजर आ रही है. रुझानों में बीजेपी की बढ़ते के बाद योगेंद्र यादव ने कैमरे के सामने आकर बताया कि ऐसे क्या हुआ, जो हरियाणा में कांग्रेस इतनी पीछे रह गई. उन्होंने माना कि हरियाणा में बीजेपी का अंडर करंट था. 


बीजेपी का अंडर करंट था- योगेंद्र यादव


न्यूज तक से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, "मुझे भी वैसा ही लग रहा था जैसा तमाम प्रवेक्षकों को लग रहा था. हरियाणा में कांग्रेस की सुनामी या लहर जैसी चीजें अभी तक के रुझानों में गलत साबित हुआ है. अब ऐसा लगता है कि मुझ जैसे लोगों का अनुमान गलत था. जमीन पर बीजेपी का कुछ अंडर करंट था, जिसे पकड़ने में हम असफल हो गए."


उन्होंने कहा, "पिछले 30-35 साल से मैं चुनाव देख रहा हूं. अगर कुछ चुनाव मेरे मन में अटकते हैं जहां लगता है कि इतना हैरानी का परिणाम आया, जिसे मैं समझ नहीं पाया तो इस बार का हरियाणा चुनाव उसमें से एक है. एक अंडर करंट था." इस दौरान योगेंद्र यादव ने उन तीन बातों का जिक्र किया, जिस वजह से उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई.


क्यों गलत साबित हुई योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी?


योगेंद्र यादव ने कहा, "भविष्यवाणी गलत होने का पहला कारण ये है कि एक मोटा-मोटी समझ थी कि लोकसभा चुनाव के बाद हमेशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की परफॉरमेंस गिरती है तो वहीं कांग्रेस ओर अन्य की स्थिति कुछ सुधरती है, जो कि नहीं हुआ. दूसरा ये कि मैं भी जमीन पर घूमा, जहां ये लग रहा था कि बीजेपी नीचे है. तीसरा ये कि जितने भी एग्जिट और ओपियन पोल आए उसमें किसी ने अपनी नीचे वाली रेंज में भी ये नहीं कहा कि कांग्रेस 45 के नीचे आ सकती है."


योगेंद्र यादव की मानें तो बीजेपी ने इस बार जो ध्रुवीकरण का दाव चला वो काम कर गया. उन्होंने कहा, हमें लगा रहा था कि बीजेपी के ध्रवीकरण का कार्ड इस बार नहीं चलेगा, लेकिन वो चल गया. कांग्रेस की ओर से जरूर कोई न कोई रणनीतिक गलती हुई, जो उन्हें देखना होगा. शैलजा ने असंतोष जाहिर किया था. रणदीप सूरजेवाला ने इस चुनाव में खुद को दो से तीन विधानसभा तक ही सीमित रखा, जो कांग्रेस के खिलाफ गया.


ये भी पढ़ें : जयराम रमेश के आरोपों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिया जवाब- 'आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार'