हरियाणा चुनाव: नतीजों के साथ तय होगा हुड्डा समेत इन दिग्गज नेताओं का भविष्य
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी के 70 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को होना है. वोटिंग के बाद सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ राज्य में कैप्टन अभिमन्यु, हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला, राम बिलास शर्मा जैसे दिग्गज नेताओं का भविष्य भी तय होगा.
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदर जीत ने बताया है कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए मतदान के लिए इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों को 59 विभिन्न स्थानों पर बनाये गये 90 स्ट्रांगरूम में रखा गया है.
ज्यादातर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की आसान जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन एक ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबले की संभावना जताई है. एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक जननायक जनता पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
तय होगी इन दिग्गज नेताओं की किस्मत
हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था जो 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम था. 2014 विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी. पांच निर्दलीय भी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.
इस बार 105 महिलाओं समेत 1,169 उम्मीदवार मैदान में है. चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला शामिल हैं. इनके अलावा हरियाणा के मंत्रियों राम बिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़ और कविता जैन भी बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे.
हुड्डा के अलावा कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, रणबीर महेन्द्र और कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव लड़ा. बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था.
खट्टन ने राज्य में इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया था जबकि कांग्रेस वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. आम आदमी पार्टी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और स्वराज इंडिया ने भी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि इनमें से किसी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा.
DETAILS: कल के फैसले से पहले आज जानें महाराष्ट्र के चुनाव का A टू Z ब्यौरा