Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर गुजरते दिन के साथ नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. हरियाणा के बहादुरगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राहुल गांधी मोदी विरोध में ऐसे पागल हैं, ऐसे झूठ बोलते जाते हैं जैसे पता नहीं दुनिया भर के झूठे मरे होंगे तब इनका जन्म हुआ होगा. साफ झूठ बोलते हैं शर्म भी नहीं आती. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह तब तक नहीं मरेंगे जब तक पीएम मोदी को हटा नहीं देते, दादा कृपया 1000 साल जिएं...क्या राजनीति में इतनी दुर्भावना होनी चाहिए?'
हरियाणा विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है, तमाम दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. प्रदेश की 90 में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जो हाईप्रोफाइल बन चुकी है. आइए ऐसी ही 5 हाईप्रोफाइल सीट पर एक नजर डालते हैं.
1- अंबाला कैंट : हरियाणा की अंबाला कैंट हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. भाजपा की टिकट पर इस सीट से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं, वह यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. यह सीट इसलिए हाईप्रोफाइल है, क्योंकि यहां से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार चित्रा सरवारा भी चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से कांग्रेस ने परविंदर सिंह पारी को चुनावी मैदान में उतारा है.
2- डबवाली : प्रदेश की डबवाली की गिनती भी हाई प्रोफाइल सीट में हो रही है. देवीलाल परिवार के सदस्य इस बार इस सीट पर आमने-सामने हैं. देवीलाल के पड़पोते दिग्विजय चौटाला जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके अलावा, मौजूदा विधायक और देवीलाल के भाई के पोते अमित सिहाग कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
3- जुलाना : इस सीट पर प्रदेश की ही नहीं, देश की भी नजर टिकी हुई है. कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी तरफ भाजपा के टिकट पर एयर इंडिया के कैप्टन योगेश बैरागी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जेजेपी की ओर से मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा चुनावी मैदान में हैं.
4- तोशाम : भिवानी की तोशाम सीट पर बंसीलाल के पोते और पोती आमने-सामने हैं. यह सीट बंसीलाल परिवार की पैतृक सीट मानी जाती है. इस सीट से भाजपा के टिकट पर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस सीट से श्रुति चौधरी के ताऊ के बेटे यानी श्रुति चौधरी के भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है.
5- लाडवा : कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट भी चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मेवा सिंह से है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'ड्रैगन' से निपटने को इंडिया के लिए जरूरी हैं 5Cs, 'ग्रे जोन' का जिक्र कर आर्मी चीफ ने बता दी बड़ी बात!