चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव में स्वराज इंडिया 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. स्वराज इंडिया के चुनाव प्रचार का जिम्मा योगेंद्र यादव के कंधों पर है. योगेंद्र यादव दिन-रात हरियाणा में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अपनी सभाओं में योगेंद्र यादव सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष पर भी जमकर बरस रहे हैं. सभाओं में योगेंद्र यादव लोगों से सरकार से 5 सवाल पूछने के लिए कहते हैं, जो बीजेपी ने 2014 के चुनावों में वादे किए थे.
हरियाणा के रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगेंद्र यादव ने अपने संबोधन में सरकार और विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. संबोधन खत्म करते ही वहां मौजूद एक युवक ने योगेंद्र यादव से सवाल किया कि इस इलाके के इतने सैनिकों ने देश के लिए जान न्यौछावर की है, लेकिन आज तक अहीर रेजिमेंट नहीं बनी तो आप इसके बारे में क्या कहेंगे.
ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्ष का सूपड़ा साफ, बीजेपी को मिल सकती है बंपर जीत
इसके जवाब में योगेंद्र यादव ने कहा, ‘’हरियाणा चुनाव में ये कोई मुद्दा नहीं है और मैं जाति-धर्म में विश्वास नहीं रखता. मेरा धर्म किसानी और और जाति किसानी है. अगर मेरा बस चले तो मैं भारतीय सेना में जाति-धर्म के नाम से चलने वाली सारी रेजिमेंट को खत्म कर दूं.’’
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा, ‘’मैं हरियाणा चुनाव में नई तरह की राजनीति का बीज रोपने आया हूं. मैं इस चुनाव में वो मुद्दे उठा रहा हूं, जिसे कोई राजनीतिक दल नहीं उठा रहा, मैं फिलहाल बहुत बड़े दावे नहीं करूंगा.’’ हालांकि वो ये विश्वास जरूर जता रहे हैं कि अगले चुनाव तक हरियाणा का चेहरा बदला होगा.
योगेंद्र यादव का कहना है, ‘’मैंने मुद्दे पर चुनाव लड़ा है और परेशानियों के साथ उसका समाधान भी दिया है. अब 24 तारीख को पता चलेगा कि ये चुनाव मुद्दों पर हुआ या नहीं. बीजेपी की 5 साल की सरकार निकम्मी रही है. जो वादे इन्होंने किए थे वो पूरे नहीं किए. न तो सरकार ने काम किया और न ही विपक्षी पार्टियों ने अपनी भूमिका निभाई.’’
यह भी पढ़ें-
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन, 4 दिन पहले रूटीन चेक-अप के लिए हुए थे भर्ती
कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी सरकार ने किया एसआईटी का गठन, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
अंतरिक्ष में भी महिलाओं का परचम हुआ बुलंद, बिना किसी पुरुष साथी के पहली बार किया स्पेसवॉक
होम लोन लिया है तो EMI को ऐसे कर सकते हैं मैनेज, होगी आपकी सेविंग