Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी है. कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमाल परी, पानीपत रूरल से सचिन कुंडू, नरवाना से सतबीर डुबलैन, रानियां से सर्वमित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागरा को मैदान में उतारा है. इससे पहले कांग्रेस ने पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 81 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
वहीं, BJP ने बुधवार देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी. BJP ने सिरसा सीट से रोहताश जांगड़ा को मौका दिया है. महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव पर दांव खेला है, वहीं, फरीदाबाद NIT से सतीश फागना को उतारा है.
तीसरी लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला के बेटे का नाम
इससे पहले कांग्रेस ने 40 और उम्मीदवार घोषित किए. इस लिस्ट में महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का नाम भी है. रणदीप सुरजेवाला पिछली बार विधानसभा चुनाव में कैथल से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस ने पंचकूला से पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन, हिसार से रामनिवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्र प्रकाश को मैदान में उतारा है. जबकि फरीदाबाद से लखन कुमार सिंघला, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया और हथीन से मोहमद इसराइल को उम्मीदवार बनाया बनाया गया है.
बीजेपी ने भी जारी तीसरी लिस्ट
दूसरी तरफ बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार (11 सितंबर) को अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा का महेंद्रगढ़ से टिकट काट दिया है. बीजेपी ने इसी के साथ सभी 90 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मैदान में उतारा है. भाजपा ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा को और फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने इससे पहले दो सूचियों में 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.