Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव 2024 से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) को प्रदेश के बहादुरगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के बनाए ढांचे पर सवाल दागे बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का जिक्र भी किया. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा, "क्या आपने कभी अंबानी की शादी देखी है? वे लोग शादियों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करते हैं. वह किसका पैसा है? वह आपका (आम लोगों के संदर्भ में) पैसा है."


यूपी के रायबरेली से कांग्रेस सांसद आगे बोले, "आप लोग बच्चों की शादी के लिए बैंकों से लोन लेते हैं पर नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा ही बना दिया है, जिसके तहत सिर्फ 25 लोग ही हजारों करोड़ रुपए शादियों पर खर्च कर सकते हैं, जबकि देश का किसान कर्ज में डूबने के बाद बच्चों की शादी निपटा पाता है. यह संविधान पर हमला नहीं तो क्या है!"

देखें, स्पीच के दौरान राहुल गांधी ने और क्या कहा:







राहुल गांधी बोले- क्या किसी गरीब की शादी होते मीडिया में देखी है


राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ में अपनी रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपने कभी मीडिया में किसान का चेहरा देखा है? मजदूर का या किसी गरीब कारीगर का चेहरा देखा है? क्या इस देश में सिर्फ अरबपति और नरेंद्र मोदी ही है. राहुल गांधी ने कहा कि क्या मीडिया में किसी गरीब व्यक्ति की शादी होते हुए देखी है? अंबानी की शादी देखी है आपने.” 


कर्ज में डूब कर शादी करवाता है किसान - राहुल गांधी


कांग्रेस नेता बोले, “अंबानी ने अपनी शादी में लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए. यह किसका पैसा है...? आपका पैसा है. आपको शादी करवाने के लिए बैंक में पैसा नहीं है, लेकिन लोन लेकर बच्चों की शादी करवाते हैं और नरेंद्र मोदी ने देश में ऐसा ढांचा बनाया है कि 25 लोग हजारों करोड़ों रुपए की शादी कर सकते हैं मगर किसान कर्जे में डूब कर ही शादी कर सकता.” 


यह भी पढ़ें- JK Elections: अंतिम चरण में ये बड़े चेहरे, इंजीनियर राशिद-अफजल गुरु का भाई भी आजमा रहा किस्मत; जानें फाइटिंग फैक्टर