Haryana Assembly Elections: हरियाणा में चुनाव एक, भविष्यवाणियां अनेक, पूर्व कांग्रेसी CM ने किया ये दावा तो JJP नेता भी बोले बड़ी बात!
Haryana Elections: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जननायक जनता पार्टी (जजपा) में भगदड़ मची हुई है. पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वह लोग लोकसभा चुनाव में भी पार्टी से दूरियां बना चुके थे.जब कार्यकाल खत्म हो जाता है तो इस्तीफा देना एक औपचारिकता मात्र जाती है.'
दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'चौधरी देवीलाल के साथ भी कई ऐसे दौर आए थे. लोग उनके साथ जुड़े और तमाम पदों पर बैठे थे लेकिन जब संघर्ष का दौर आया तो चौधरी देवीलाल को लोग छोड़ कर चले गए. विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी.
उन्होंने कहा, 'पार्टी की पीएसी की बैठक होगी. उसके अंदर जो भी साथी इच्छुक हैं, उनके नाम पर चर्चा होगी और तभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी. त्रिशंकु नतीजों में भी जननायक जनता पार्टी की भूमिका मजबूत होगी और प्रदेश का नेतृत्व भी जननायक जनता पार्टी करेगी.'
पहलवान विनेश फोगाट के मामले को लेकर उन्होंने कहा, 'हमारी बहन घर आई है. जिस तरह का ओलंपिक एसोसिएशन ने आर्डर दिया है. यह नियम हैं और नियमों के माध्यम से एक बार नहीं अनेक बार हुआ है कि लोगों को दिए गए मेडल भी वापस लिए गए हैं और बीच कंपटीशन में भी लोगों को डिसक्वालीफाई किया गया है लेकिन देश के लिए एक झटका था. अगर विनेश मेडल लेकर आतीं तो जो पदक में हरियाणा की हिस्सेदारी 90 फीसदी होती. मेडल के बाद हमारी जो ग्लोबल रैंकिंग 71वीं है, वह शायद 52 या 53 पर आ जाती. यह पूरे देश के लिए बड़ा झटका है.'
ये भी पढ़ें: Doctor Rape Case: नपेंगे TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय? थमाया गया दूसरा नोटिस, हाजिर न हुए तो होगा लीगल एक्श