हरियाणा विधानसभा चुनाव: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट ने अपने ‘पाकिस्तान हो क्या’ वाले बयान पर माफी मांगी है. सोनाली फोगाट ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद जताती हूं. सोनाली ने एक रैली में भारत माता की जय नहीं बोलने वालों से पूछा था, पाकिस्तानी हो क्या?
सोनाली फोगाट ने क्या कहा था?
रैला में सोनाली फोगाट ने कहा था, ''क्यों भाई, पाकिस्तानी हो क्या, पाकिस्तान से आए हो क्या? शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो अपने देश की जय नहीं बोल सकते. आप जैसे हिंदुस्तानी भी होते हैं? 'थू' है ऐसे लोगों पर, इनके वोट की कोई कीमत नहीं है."
सोनाली ने एबीपी न्यूज़ पर दी सफाई
सोनाली के इस बयान पर बखेड़ा खड़ा हुआ तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ पर माफी मांगते हुए कहा, ‘’सच्चाई ये है कि उस कार्यक्रम में जब मैंने बोलना शुरू किया तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. मैं एक गरीब किसान की बेटी हूं, जबकि मैं जिसके खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं वह तीन बार के मुख्यमंत्री का बेटा है और चुनाव जीतने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार है.’’
नहीं चाहिए ऐसे लोगों का वोट- सोनाली
उन्होंने आगे कहा, ‘’मेरे संस्कार में है भारत माता की जय बोलना और मैंने ऐसा ही किया. वहां मौजूद बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं ने तो नारे लगाए, लेकिन युवकों ने नारे नहीं लगाए और माहौल खराब करने की कोशिश की. मैं ऐसे वोट पाकर विधायक नहीं बनना चाहती जो भारत माता जय के नारे नहीं लगा सकता.’’
सोनाली फोगाट ने कहा, ‘’इस देश में रहने वाले लोगों को जरूर भारत माता की जय बोलना चाहिए. मुझे खेद है कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो. मेरा तरीका गलत हो सकता है, लेकिन मेरी बात गलत नहीं थी. मैं चाहे जितना भी कर लूं लेकिन मेरे अंदर की ये भावना जा नहीं सकती.’’
यह भी पढ़ें-
मोहन भागवत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- लिंचिंग मामले में दोषियों को किसने माला पहनाई थी