हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे. खट्टर ने इस दौरान बताया कि वो सांकेतिक रूप से पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे थे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 15 फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे.


खट्टर ने कहा कि ''मैं ई-रिक्शा से आया था और मेरे सुरक्षा में लगे लोग भी ई-रिक्शा पर सवार थे. इसके बाद मैंने साइकिल ले ली.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां हारी हुई बाजी लड़ रही हैं. राज्य में बीजेपी की ही जीत होगी.'' खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं.






वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा, ''मैंने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के एक अहम कर्तव्य का पालन किया है. आप लोग भी अपने कर्तव्य का पालन ज़रूर करें. आप लोग भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अपने मित्रों, पड़ोसियों व परिजनों को वोट देने के लिए प्रेरित करें.''


बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके लिए 19,578 केंद्र बनाए गए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के टिकट पर 2014 में अपनी जिंदगी का पहला चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार वो दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में बीजेपी की तरफ से सीएम का चेहरा भी खट्टर ही हैं.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीएम फडणवीस और आदित्य ठाकरे समेत दांव पर है इन दिग्गजों की सियासी साख


हरियाणा विधानसभा चुनाव: इन VIP सीटों पर रहेगी सबकी नजर, दिग्गजों के सामने है गढ़ बचाने की चुनौती