चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख खत्म हो गई है. राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिया है. कई बागियों ने नाम वापस न लेकर पार्टी के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी है. टिकट न मिलने से नाराज बागियों ने यह कदम उठाया है.


चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा के अंबाला जिले में कुल 36, झज्जर में कुल 58, कैथल में 57, कुरुक्षेत्र में कुल 44, सिरसा में कुल 66, जिला हिसार में 118, जिला यमुनानगर में 46, जिला महेंद्रगढ़ में 45, जिला चरखी दादरी में कुल 27, जिला रेवाड़ी में कुल 41, जिला जींद में कुल 63, जिला पंचकूला में कुल 24 उम्मीदवार डटे हुए हैं.


वहीं, फतेहाबाद में कुल 50, जिला रोहतक में कुल 58, जिला पानीपत में कुल 40, जिला मेवात में कुल 35, जिला सोनीपत में कुल 72, जिला फरीदाबाद में 69, जिला भिवानी में 71, जिला करनाल में कुल 59, जिला गुड़गांव में कुल 54, जिला पलवल में कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.


यूं तो हरियाणा चुनाव में कई राजनीतिक दल मैदान में हैं लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच है. प्रदेश में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जबकि 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.


हरियाणा चुनावः पर्चा वापस लेने की तारीख खत्म, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग


Kumari Selja ने Rahul Gandhi के विदेश टूर और Ashok Tanwar के कांग्रेस छोड़ने पर कही ये बात