चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है उम्मीदवार जीतने की हर संभव कोशिश करते दिख रहे है. कुछ उम्मीदवार रैलियों के जरिए तो कुछ घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं. ऐसे में कुछ प्रत्याशी अलग तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ने वोट पाने का कुछ अगल तरीका निकाला.


कांग्रेस उम्मीदवार ने पातली गांव में अपने समर्थकों के बीच अश्लील डांस का आयोजन कर वोट मांगने का तरीका निकाला. यहां से राव कमलवीर सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.


अश्लील डांस के जरिए कांग्रेस उम्मीदवार की कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस बीच अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बता दें कि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.


महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में 'निरहुआ' की एंट्री, रैली में उमड़ी भीड़, फोटो खींचते नजर आए लोग


चुनाव महाराष्ट्र का मुद्दा कश्मीर और आर्टिकल 370 ? देखिए उस्मानाबाद से चुनावी बहस