Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में खेमेबाजी खुलकर सामने आ गई है. सांसद और कांग्रेस वर्किग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की सदस्य कुमारी शैलजा फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व से खफा हैं. शुक्रवार (20 सितंबर, 2024) को सूत्रों ने बताया कि वह सिर्फ और सिर्फ भूपेंद्र हुड्डा वाले गुट को तवज्जो दिए जाने से नाखुश हैं. कुमारी शैलजा हफ्ते भर से हरियाणा में कांग्रेस के प्रचार अभियान में नजर नहीं आई हैं. उनसे जुड़े करीबी सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि ऐसा लग रहा है कि केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव कराया जा रहा है, जबकि लंबे समय से कुमारी शैलजा चुनाव प्रचार में जुटी हुई थीं.
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया और पार्टी में गुटबाजी के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. हिंदी अखबार 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे तो कहते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कोई नहीं होगा? हालांकि, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला भी दावेदार हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इस पर जवाब आया, "कांग्रेस की पद्धति है. एमएलए बनेंगे, जिनका ओपीनियन जाना जाएगा. कांग्रेस हाईकमान उसके बाद फैसला लेगा. मैं भी दावेदार हूं, इसलिए तो चुनाव लड़ रहा हूं." हालांकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह भी बोले कि दावेदार और भी हो सकते हैं. जरूरी नहीं है कि एमएलए ही मुख्यमंत्री बने.
खेमेबाजी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP को लपेटा!
कांग्रेस में गुटबाजी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने बताया, "गुटबाजी तो हमारे यहां नहीं है. 2500 आवेदकों में से 20 खड़े हो गए, जिनमें से दो-चार ही प्रमुख हैं. अब 20 रह गए हैं तो क्या ही फर्क पड़ता है. आप बीजेपी को देखिए कि वहां क्या स्थिति है! अनिल विज साहब कुछ कह रहे हैं और राव इंद्रजीत कुछ और बोल रहे हैं."
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस कितनी जीतेगी सीटें?
आम चुनाव 2024 में पांच सीटें आईं तो इस बार क्या आस है? इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं नंबर तो नहीं बताऊंगा. हालांकि, भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज मान लो कोई नंबर कह दूंगा और कल कुछ और आंकड़ा आ जाए फिर? लोकसभा चुनाव 2024 कैसे जीत गए, पांच सीटें आई हैं. हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं. संगठन होता तो और मजबूती मिल जाती है." (एबीपी न्यूज संवाददाता आशीष सिंह के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ेंः नायब सिंह सैनी भी कर दिए जाएंगे किनारे? अटकलों के बीच हरियाणा में CM के कई दावेदार, BJP कैसे चुनौती करेगी पार