हरियाणा में BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले क्या कहा था, कितनी सही साबित हुई उनकी बात
Prashant Kishor: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम एनडीए सरकार की दिशा तय करेंगे.
![हरियाणा में BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले क्या कहा था, कितनी सही साबित हुई उनकी बात Haryana Election 2024 Prashant Kishor had said before the elections regarding BJP how true did his words prove to be? हरियाणा में BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले क्या कहा था, कितनी सही साबित हुई उनकी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/adedce859a0c69befa0326e1d214b2e31728361684705425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस आगे है तथा जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उसका कड़ा मुकाबला चल रहा है.
वहीं, विधानसभा चुनावों के परिणाम से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के समन्वयक प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की दिशा और स्थिरता तय करेंगे.
प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के समन्वयक प्रशांत किशोर ने सितंबर में इंडिया टीवी को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, "9 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे (जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम} इस सरकार की स्थिरता को तय करेंगे. ये नतीजे यह भी तय करेंगे कि यह सरकार क्या दिशा लेगी. अगर बीजेपी इन नौ राज्यों में से पांच या छह में हार जाती है, तो निश्चित रूप से स्थिरता का सवाल एक मुद्दा बन जाएगा."
2024 के लोकसभा नतीजों को अच्छा बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "लोगों ने PM मोदी को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सरकार चलाएं. उन्होंने उन्हें यह भी बताया है कि आप भगवान नहीं हैं...सरकार चलाएं, लेकिन तानाशाह की तरह नहीं, लोकतांत्रिक नेता की तरह सरकार चलाएं. लोगों ने मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें सरकार सावधानी से चलानी चाहिए."
बीजेपी को लगा बड़ा झटका
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहानी पलट गई. अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब है. शुरुआती रुझानों से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजोपी को बड़ा झटका लगा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)