हरियाणा चुनावः चुनावी रण में उतरेंगे अमित शाह, बीजेपी उम्मीदवारों के लिए करेंगे रैली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में आज अमित शाह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. ये तीन रैली कैथल, लोहारू और महम में आयोजित की गई हैं.
चंडीगढ़ः बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा के चुनावी रण में उतरेंगे और तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह कैथल, लोहारू और महम में रैलियों को संबोधित करेंगे और अपने उम्मीदवार के लिए वोट देने की अपील करेंगे. दोपहर करीब 12.30 बजे अमित शाह कैथल पहुंचेंगे. वह यहां के हुडा ग्राउंड सेक्टर-19 में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह करीब 1.20 बजे तक यहां रुकेंगे. जिले की तीन विधानसभाओं कैथल से प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर, पूंडरी से वेदपाल एडवोकेट और गुहला से रवि तारावाली के लिए रैली करेंगे.
कैथल के बाद वह सीधे लोहारू करीब 2.10 बजे पहुंचेंगे. लोहारू में वह दो विधानसभाओं भिवानी और तोशाम के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. बीजेपी ने भिवानी से जेपी दलाल को टिकट दिया है जबकि तोशाम से शशि रंजन परमार को चुनावी रण में उतारा है.
कैथल के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह महम पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर वह तीन विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी ने महम सीट से शमशेर खरकड़ा, कलानौर से रामअवतार वाल्मीकि और गढ़ी-सांपला-किलोई से सतीश नांदल को चुनावी मैदान में उतारा है. शाह दोपहर करीब 3.20 बजे महम पहुंचेंगे और शाम 4.05 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Explainer: हरियाणा चुनाव में गुरमीत राम रहीम और संत रामपाल किसको और क्यों दे सकते हैं समर्थन?
Game Changer है Rafale, इसकी ताकत जान कर दुश्मनों के छक्के छूट जाएंगे