चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में नेताओं का दल-बदल करने का सिलसिला जारी है. ताजा घटनाक्रम में जेजीपी के उम्मीदवार गुरपाल सिंह माजरा ने पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने जेजेपी प्रत्याशी का पार्टी में स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरपाल सिंह ने खुशी जाहिर की.


अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ गुरपाल सिंह बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया. कुछ समय पहले गुरपाल सिंह नाराज होकर बीजेपी को अलविदा कह दिया था.


उनकी वापसी पर अनिल विज ने कहा कि गुरपाल सिंह माज़रा किसी कारण से कुछ समय के लिए अलग हो गए थे लेकिन आज पार्टी में वापसी पर हम उनका शानदार स्वागत करते हैं.


इस दौरान अनिल विज ने ये भी कहा की मुझे खुशी है कि वो अपने परिवार में वापिस लौट आए हैं. उन्होंने पार्टी को ये भी आश्वासन दिया है की वो पहले से भी बेहतर काम पार्टी के लिए करके दिखाएंगे.


बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पहले पार्टी से मैं नाराज था. अब वह दूर हो गई है. अब वह अनिल विज की ओर से करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वापस अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं.


विधायक बनने के बाद विधानसभा से ही TikTok के जरिए अपना काम लोगों को दिखाउंगी- सोनाली फोगाट


TikTok वाली नेताजी की पूरी कहानी