हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बड़ी बढ़त बनाती हुई दिख रही है. शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 46 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई है, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही जेजेपी महज दो सीटों पर ही बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है.


शुरुआती रुझानों में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 11 और जेजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी के हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.


पहले एक घंटे के रुझानों में बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी के दिग्गज नेता अपनी सीट बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीएम खट्टर करनाल से आगे चल रहे हैं, जबकि अनिल विज कैंट से बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी गढी सांपला किलोई से आगे चल रहे हैं. आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई आगे चल रहे हैं और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.


2014 में बीजेपी ने राज्य में 47 सीटें जीतकर पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 15 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी, जबकि इनेलो 18 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी. अन्य के खाते में 10 सीटें आई थीं.


Haryana Election Result 2019 Live Update: काउंटिंग शुरू, पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे


हरियाणा चुनाव: दुष्यंत चौटाला का दावा- जेजेपी के पास रहेगी सत्ता की चाबी