Haryana Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव के नतीजे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे. मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) की सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलता दिखाई दे रहा था, जिसके बाद कांग्रेस मुख्यालय और देश के कई जगहों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आने लगी थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस दफ्तर से ढोल वाले लौट रहे हैं. 


हरियाणा में शुरुआती रुझानों के बाद सुबह कांग्रेस समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल बजाकर जश्न मनाया, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया वैस-वैसे कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. धीरे-धीरे अब चुनाव के नतीजे साफ होते जा रहे हैं.  सुबह के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी से आगे चल रही थी, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी बीजेपी (BJP) 50 सीटों पर अपनी बढ़त हासिल कर ली. 


वापस लौट रहे ढोल वालों ने क्या कहा?


सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ढोल वालों को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय से बाहर निकलते हुए देखा गया. जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सीटें आई नहीं है... हमारी पेमेंट कर दी है. हमें जाने के लिए कहा गया है," ये दर्शाता है कि पार्टी की गिरती किस्मत के बीच जश्न का माहौल फीका पड़ गया है". इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि बज गई कांग्रेस की ढोल. दूसरे ने लिखा कि कम से कम जलेबी खिला देते. इसी तरह से कई यूजर्स ने कमेंट किए.






इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) को चुनाव आयोग के सामने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आधिकारिक वेबसाइट पर चुनाव रुझानों को अपडेट करने में हुई देरी को लेकर आलोचना की गई. साथ ही डेटा की सटीकता पर भी सवाल उठाया. (एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें : Haryana Election Result 2024:क्यों झूठी हुई योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी, कैमरे के सामने आकर बताए ये तीन कारण