Haryana Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चनाव के रिजल्ट के दिन बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसा है. एक लाइव डिबेट जलेबी दिखाते हुए पूनावाला ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से कहा कि ये आपके लिए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अगर मैं राज बता दूंगा तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पोल खुल जाएगी. बीजेपी नेता कहा कि पीएम मोदी ने जवान, किसान और पहलवान ने सभी का सम्मान किया.


बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जलेबी खाने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए तंज कसा. दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव  के प्रचार के दौरान राहुल गांधी सोनीपत के गोहाना पहुंचे जहां की जलेबियों के स्वाद ने उन्हें अपना दीवाना बना दिया. 


राहुल गांधी ने की थी जलेबी की तारीफ


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुहाना की जलेगी का टेस्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने एक डिब्बा अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी ले लिया था. इसी बहाने उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, "अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए, लेकिन पीएम मोदी ने छोटे दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा रखा है."


अब जब हरियाणा चुनाव के रिजल्ट साफ होने को हैं तो बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "एक दिन पहले आप हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर एक साथ मेरे जैसे पसमांदा को ट्रोल कर किया जा रहा था और मजाक उड़ाया जा रहा था कि बीजेपी हार जाएगी." उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस को एक भारतीय का जलेबी वाला जवाब है.


हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी


बीजेपी ने विश्वास जताया है कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है जबकि जम्मू-कश्मीर में वह अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. हरियाणा में बीजेपी ने एक और रिकॉर्ड ये बनाया है कि यहां कभी भी कोई पार्टी लगातार तीन बार चुनाव नहीं जीती है.


हरियाणा की राजनीति में जाट फैक्टर काफी अहम माना जाता है. ऐसा माना जा रहा था कि किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन की वजह से जाट वोटर्स बीजेपी से नाराज हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बल पर ज्यादा जाट वोट मिलने की उम्मीद थी. ऐसे में बीजेपी ने ओबीसी फैक्टर को साधा, जो कारगर साबित हुआ.


ये भी पढ़ें : Haryana Assembly Election Results 2024: 'कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में', गौरव भाटिया ने बताया हरियाणा में बीजेपी की जीत का सीक्रेट