Haryana Assembly Election Result 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के आंकड़ों के बीजेपी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. चुनाव के पहले तक जो बीजेपी ये दावे कर रही थी कि उसे आसानी से बहुमत मिल जाएगा लेकिन उनकी राह मुश्किल मालूम पड़ रही है. कांग्रेस के अलावा दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया.


कुल मिलाकर बहुमत का आंकड़ा किसी को नहीं मिलता दिख रहा है. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें 19 सीटें वह जीत चुकी है. कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे चल रही है. 16 सीटें जीत चुकी है. ये आंकड़ें लगातार बदल भी रहे हैं. अब सवाल है कि क्या हरियाणा में कांग्रेस सरकार बना लेगी और अगर ऐसा होता है तो समीकरण क्या होंगे?


बिहार उपचुनाव: सेमीफाइनल में नीतीश की पार्टी को तगड़ा झटका, बीजेपी के हाथ भी खाली


जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य भी नौ सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस+जेजेपी+अन्य को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 50 का हो जाता है जो बहुमत से पांच सीटें ज्यादा ही हैं. अगर ये समीकरण फिट बैठ जाता है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.



हालांकि दुष्यंत चौटाला ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कल शुक्रवार को वह पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद कोई फैसला लेंगे. सभी की नजर उनपर बनी हुई है. मामला सीएम पद को लेकर फंस सकता है. जेजेपी के समर्थक दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने की बात कर रहे हैं.


चूक गए चौहान: जिनका जीतना था निश्चित कैसे उन्हें मिली करारी हार


विधानसभा चुनाव के नतीजे


खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी और 21 सीटों पर आगे चल रही थी. ये आंकड़ा चालीस होता है. वहीं कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज कर ली और वह 15 सीटों पर आगे चल रही थी. इन आंकड़ों को जोड़ें तो ये 31 सीटें होती हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने नौ सीटें जीत ली और एक सीटों पर आगे चल रही थी. अन्य ने छह सीटें जीत ली और तीन पर आगे है.


यह भी देखें