जेजेपी के विधायकों की आज दिल्ली में होगी बैठक, आगे की रणनीति पर लिया जाएगा फैसला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. प्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. 40 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है. प्रदेश में बीजेपी 40 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. कांग्रेस ने प्रदेश में शानदार वापसी की है और पार्टी को 31 सीटों पर जीत मिली है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के खाते में 10 सीटें मिली हैं तो अन्य भी 9 सीटें जीतने में कामयाब रही है. हालांकि, प्रदेश में किसी पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है.
विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने आज सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद दोपहर दो बजे पार्टी एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी. इसी बैठक में तय किया जाएगा कि जेजेपी, बीजेपी या कांग्रेस में किसे समर्थन देगी या विपक्ष में बैठेगी. पार्टी की ये दोनों बैठकें दुष्यंत चौटाला के दिल्ली में जनपथ रोड स्थित आवास पर होगी.
इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने चुनाव परिणाम के बाद जनता का आभार व्यक्त किया. इसके लिए वह अपनी विधानसभा उचाना कलां पहुंचे. दुष्यंत ने यहां जनता से पूछा, ''विधायक दल की बैठक से पहले मैं आपसे पूछता हूं कि विपक्ष में बैठना है या राज करना है.'' इस पर जनता ने दुष्यंत को शासन में शामिल होने की बात कही. हालांकि, इसी दौरान दुष्यंत ने जब बीजेपी का नाम लिया तो लोगों ने ना-ना की हूटिंग की.
Election Results: हरियाणा के नए किंगमेकर दुष्यंत चौटाला के सामने है ये बड़ी चुनौती
Haryana Election Results: बीजेपी का वोट शेयर 22 फीसदी तक गिरा