Lok Sabha Election 2019: हरियाणा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इकलौती रोहतक की सीट बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाई. वहीं 2014 में दो सीटें जीतने वाली इनेलो को 2 फीसदी वोट ही मिली, जबकि नई पार्टी बनाने वाले पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को करीब 7 फीसदी वोट ही मिले.


हरियाणा में बीजेपी का अब तक का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है. बीजेपी के प्रदेश महासचिव संजय भाटिया ने करनाल सीट से 6,56,142 वोट के अंतर से मौजूदा कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा को हराया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत में बीजेपी के निवर्तमान सांसद रमेश चंद्र कौशिक से 1,64,864 मतों के अंतर से हार गए. रोहतक सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को करीब 30 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा. दीपेंद्र सिंह हुड्डा तीन बार इस सीट से सांसद चुने गए थे.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर भी सिरसा से हार गए जबकि पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा अंबाला से हार का सामना करना पड़ा. हिसार में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.


भिवानी महेंद्रगढ सीट से धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को हरा दिया. 2014 में भी श्रुति चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था. हिसार से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई तीसरे नंबर पर रहे.