चंडीगढ़ः हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट ने बड़ा बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान सोनाली फोगाट भारत माता के नारे लगाने को लेकर जोर देने लगी. जब भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हो क्या. हिंदुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो.


बीजेपी प्रत्याशी फोगाट ने कहा, ''क्यों भाई, पाकिस्तानी हो क्या, पाकिस्तान से आए हो क्या? शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो अपने देश की जय नहीं बोल सकते. आप जैसे हिंदुस्तानी भी होते हैं? 'थू' है ऐसे लोगों पर, इनके वोट की कोई कीमत नहीं है."


इतना ही नहीं फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, ''मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं जो तुच्छ राजनीति के लिए भारत माता की जय के नारे नहीं लगाते.''


उनके बयान के बाद मामला गरमा गया. भीड़ में मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने सोनाली फोगाट का विरोध किया. मामला बढ़ता देख सोनाली फोगाट वहां से हट गईं.


बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए फोगाट ने कहा कि उन्होंने भीड़ में बैठे लोगों को पाकिस्तानी नहीं कहा था. फोगाट ने कहा, ''मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पाकिस्तान से आए हो.'' उन्होंने दावा किया कि बाद में कई युवा उनके पास आए और भारत माता की जय नहीं बोलने पर माफी मांगी.


Explainer: हरियाणा चुनाव में गुरमीत राम रहीम और संत रामपाल किसको और क्यों दे सकते हैं समर्थन?