Haryana Election Exit Poll Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानि मंगलवार (08 अक्टूबर) को आएंगे, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 5 अक्टूबर को राज्य की जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी थी. एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करती हुई दिखाई गई जबकि बीजेपी के लिए तीसरी बार सत्ता में वापसी करना मुश्किल बताया गया.
वहीं अगर बात करें हरियाणा में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिले तो सीएसडीएस लोकनीति के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को इस बार 42 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. जबकि बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. इसके अलावा अन्य को 14 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है और बीएसपी को 4 प्रतिशत, जेजपी को 1 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 2 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
क्या बोले सर्वे कराने वाले संजय कुमार?
यूट्यूब चैनल न्यूज तक से बात करते हुए संजय कुमार ने कहा, “कांग्रेस और बीजेपी के वोट पर्सेंटेज में 5 से 6 प्रतिशत का गैप है और कांग्रेस निश्चित रूप से आगे दिखाई पड़ रही है. अगर ये गैप बना रहता है तो दोनों पार्टियों की सीटों के बीच दोगुनी से ज्यादा सीटों का अंतर दिखाई पड़ता है. इस वक्त सिर्फ यही कहा जा सकता है कि इस वोट शेयर के साथ कांग्रेस को बहुत आसानी से जीत मिल सकती है.”
हरियाणा से दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला साफ?
वहीं, दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला की पार्टी इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पा रही. संजय कुमार ने कहा, “इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने अच्छा चुनाव लड़ा है और इनमें से कई जीत भी सकते हैं.” दरअसल सीडीएस-लोकनीति के सर्वे में जेजेपी को एक प्रतिशत वोट शेयर दिया गया है. वहीं आईएनएलडी का इस सर्वे में नाम भी नहीं लिया गया.
इसको लेकर संजय कुमार ने इशारो-इशारों में कहा कि जो वोट शेयर इन पार्टियों का घटा है वो कांग्रेस के पक्ष में जा सकता है. बीजेपी को इसका फायदा नहीं होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: J&K Elections 2024: क्या PDP के साथ जाएगी NC? चुनावी नतीजों से ऐन पहले फारूक अब्दुल्ला ने दे दिया बड़ा बयान