Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर गुजरते दिन के साथ नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. जहां नेता विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं विरोधी राजनीतिक दलों पर निशना साधते हए शब्दों की मर्यादा को भी भूल जा रहे हैं. 


इसी क्रम में भारतीय जता पार्टी के नेता लीला राम गुर्जर ने भी मंच से विवादित बयान दे दिया है. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लीला राम गुर्जर ने कहा, 'औकात में रहें, हम से बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है.' अहम ये है कि बीजेपी नेता लीला राम ने ये चेतावनी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दी. 


कहां से मैदान में उतरे हैं लीला राम?


भारतीय जनता पार्टी ने लीला राम को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा है. कैथल विधानसभा से विधायक लीला राम ने रणदीप सुरजेवाला पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, 'रणदीप सुरजेवाला हमारे पोस्टर फड़वाता है. मैं कहता हुं प्यार से चुनाव लड़ ले. अगर वो गुंडागर्दी दिखाएगा तो हमसे बड़ा कोई गुंडा भी नहीं है.'


नायब सिंह सैनी का बड़ा दावा


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कोई अंदरूनी कलह नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी क्योंकि मतदाता कांग्रेस की ‘‘झूठ की दुकान’’ को स्थापित नहीं होने देंगे. सैनी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘हरियाणा संकल्प यात्रा’ के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनकी यात्रा को ‘‘राजनीतिक पर्यटन’’ करार दिया.


राहुल गांधी पर साधा निशना


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘‘हरियाणा में अब तक कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता प्रचार नहीं कर रहा था और अब गांधी राजनीतिक पर्यटन पर निकल पड़े हैं. पिछले 10 साल में हमने राज्य में जो विकास किया है, उसे देखने के लिए उनका स्वागत है. हालांकि, उन्हें भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल के ‘खर्ची’ और ‘पर्ची’ सिस्टम को लेकर मतदाताओं के सवालों का सामना करना पड़ेगा.’’


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: अब सोशल प्लेटफॉर्म्स पर नहीं नजर आएंगे मृतका के फोटो! SC ने की ममता सरकार की खिंचाई, कही ये बात