Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ भी सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है.  दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है, जिससे गठबंधन की संभावनाएं धूमिल होती नजर आईं.  


कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है. जानकारी के अनुसार, हुड्डा गुट और कुछ अन्य नेता आप के साथ सीट बंटवारे के खिलाफ हैं. इन नेताओं का मानना है कि केजरीवाल की पार्टी का हरियाणा में कोई खास आधार नहीं है.


सीटों के बंटवारों को लेकर फंसा पेंच 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस द्वारा 10 सीटें छोड़ने की अनिच्छा के कारण बातचीत गतिरोध पर पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी अब  50 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही हैं. माना जा रहा है कि रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आप के लिए 3-4 से अधिक सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है. 


वहीं, गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'अभी भी हम बात कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि गठबंधन हरियाणा के हित में होगा. हर दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 


कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता AAP पार्टी में हो सकते हैं शामिल


आम आदमी पार्टी में कांग्रेस और बीजेपी के कई नाराज नेता शामिल हो सकते हैं. रविवार तक आम आदमी पार्टी अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है. आप  ने हरियाणा में चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. शुक्रवार को कलायत में पंजाब के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 



यह भी पढ़ें- Haryana Polls: विनेश फोगाट का जुलाना से खास कनेक्शन, ससुराल से लड़ेंगी पहला इलेक्शन; कांग्रेस को ही चुनने की वजह भी बताई