Haryana Elections 2024: जिस जुलाना से विनेश फोगाट को कांग्रेस ने दिया टिकट, वहां पिछले 7 चुनावों में कैसा रहा रिजल्ट? देखें
Haryana Elections 2024: कांग्रेस में शामिल हुईं रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह पहला चुनाव ससुराल से लड़ेंगी.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस का हिस्सा बनने वाली रेसलर विनेश फोगाट को शुक्रवार (छह सितंबर, 2024) को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया गया. कांग्रेस जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह ऐसी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर के खुश हैं, जिसने पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके दर्द को समझा था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओलंपियन विनेश फोगाट बोलीं कि वह कांग्रेस का धन्यवाद करती हैं, क्योंकि वे लोग बुरे समय में उनके साथ खड़े थे. जब उन्हें और उनके साथियों को सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब भाजपा को छोड़कर सारी पार्टियां उनके साथ थीं. सभी दलों ने उनके दर्द को समझा. उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसी पार्टी के साथ हैं, जो महिलाओं के साथ खड़ी है.
ससुराल से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट
विनेश फोगाट के लिए यह पहला चुनाव है. जुलाना विधानसभा सीट उनका ससुराल है. आइए, जानते हैं कि जिस सीट से वह इस बार हरियाणा के सियासी दंगल में हैं, वहां के पिछल सात विधानसभा चुनावों में क्या रिजल्ट रहा:
- हरियाणा में 1991 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो वहां कांग्रेस की सरकार बनी पर जुलाना सीट पर जनता पार्टी के सूरज भान ने जीत दर्ज की थी.
- 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने सरकार बनाई और जुलाना सीट से इसी पार्टी के सत्य नारायण लाथर ने जीत हासिल की थी.
- साल 2000 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने 47 सीट जीत कर सरकार बनाई मगर जुलाना सीट पर कांग्रेस के शेर सिंह जीते थे.
- 2005 के चुनाव में 90 विधानसभा वाले हरियाणा राज्य में 67 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, जबकि जुलाना सीट से कांग्रेस के शेर सिंह ने जीत की थी.
- वर्ष 2009 के चुनाव की बात करें तो राज्य में सरकार कांग्रेस की बनी थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था पर जुलाना सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के परविंदर सिंह ढुल ने जीत दर्ज की थी.
- 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी पर जुलाना सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के परविंदर सिंह ढुल ने जीत दर्ज की थी.
- साल 2019 के विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर, 2019 को हुए था और 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आए थे, जिसमें जुलाना सीट से जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी.