Haryana Elections: बज गया चुनावी बिगुल! हरियाणा में NDA, INDIA या AAP किसके पक्ष में बन रहे इस बार के समीकरण
Haryana Assembly Polls 2024: हरियाणा में 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
![Haryana Elections: बज गया चुनावी बिगुल! हरियाणा में NDA, INDIA या AAP किसके पक्ष में बन रहे इस बार के समीकरण Haryana Elections ECI Announcement Assembly Poll NDA INDIA AAP In whose favor are the equations being formed Haryana Elections: बज गया चुनावी बिगुल! हरियाणा में NDA, INDIA या AAP किसके पक्ष में बन रहे इस बार के समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/b8c90a9d0a87aef4633a5771897866e81717425081839426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections 2024: भारत के चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य में 1 अक्टूबर 2024 को एक ही चरण में चुनाव होंगे और इसके नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है.
हरियाणा 15वीं विधानसभा के चुनाव की दहलीज पर है. विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. कांग्रेस का लक्ष्य बीजेपी से सत्ता वापस पाना है, जो 2014 से हरियाणा में शासन कर रही है. प्रमुख चुनावी मुद्दों में अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन और राज्य के कई पहलवानों के लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं.
कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव या करेगी गठबंधन?
INDIA ब्लॉक का हिस्सा कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की संभावना है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कहा कि किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है, जिससे संकेत मिलता है कि कांग्रेस राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर सकती है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आप ने दिल्ली में गठबंधन किया था, लेकिन पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़े थे. हरियाणा में कांग्रेस ने आप को एक सीट दी थी. हालांकि, आप ने घोषणा की है कि वह आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में कई चुनावों में हिस्सा लेने के बावजूद आप को अभी तक हरियाणा में चुनावी सफलता नहीं मिली है.
बीजेपी की क्या है तैयारी?
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सह-चुनाव प्रभारी होंगे. इस साल मार्च में बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को इस पद पर बिठाया. लगभग उसी समय जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बीजेपी के साथ अपने साढ़े चार साल पुराने गठबंधन को खत्म कर दिया.
जेजेपी ने हाल ही में हरियाणा में बीजेपी सरकार को गिराने में कांग्रेस की मदद करने की इच्छा व्यक्त की. 2024 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने हरियाणा की दस में से पांच-पांच सीटें हासिल कीं.
2019 में कैसे थे चुनावी नतीजे?
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 36.7 फीसदी वोट शेयर लेकर 40 सीटें जीती थीं और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं, कांग्रेस को 28.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 31 सीटें मिलीं. जेजेपी को 14.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 10 सीटें और एक फीसदी वोट शेयर पाकर लोकहित पार्टी ने एक सीट जीती. इसके अलावा 7 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में और एक सीट अन्य के खाते में गई.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर क्यों पार हुई सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन? ECI चीफ राजीव कुमार ने बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)