Rahul Haryana Rally:  हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमलावर. राहुल गांधी ने सोमवार ( 30 सितंबर ) को अपनी चुनावी विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों की जेब से 'तूफान' की तरह पैसा निकाल कर, 'सुनामी' की तरह अडानी जी की तिजोरी में डाल रहे हैं.


जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा उन्होंने अपने 'मित्रों' को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा.''


'अग्निवीर योजना' को बताया जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका


हरियाणा की कुरुक्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'अग्निवीर योजना' जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है. ये नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि अडानी की सरकार है. हरियाणा में 'अडानी की सरकार' नहीं चाहिए. यहां किसानों, मजदूरों और गरीबों की सरकार चाहिए. 


मोदी के खिलाफ सड़कों पर क्यों आया किसान- राहुल गांधी


राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है कि किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं. अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं कि अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा. अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते, लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है. जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है ,उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है. 






राहुल गांधी की ओर से नोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा गया तो बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी के “हम आरक्षण हटा देंगे” वाले बयान से एससी, एसटी और ओबीसी समाज में बहुत गुस्सा है. एक तरफ संविधान बचाने का ढोंग, दूसरी तरफ पिछड़ों के साथ अन्याय की मंशा. हरियाणा में युवा आक्रोशित है.


यह भी पढ़ें- Haryana Elections: 6 सीटें और 3 दिन! हरियाणा में सियासी गेम पलटने आ रहे राहुल-प्रियंका