Haryana Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज यानी 8 अक्टूबर 2024 की शाम तक पूरा तरह साफ हो जाएंगे. अभी तक के चुनावी (1.30 बजे) रुझानों की बात करें बीजेपी हरियाणा में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.


शुरुआती रुझानों की मानें तो बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं भी नजर नहीं आ रही है. किसी भी सीट पर पार्टी के उम्मीदवार आगे नहीं हैं. इसे लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.


स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा


एक्स पर पोस्ट कर सांसद स्वाति मालीवाल कहा, "सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में उतरे. मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, खुद आज इंडिया गठबंधन से गद्दारी करके कांग्रेस का वोट काट रहे हैं! सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा.  क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में जमानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो."


रुझानों में बीजेपी आगे


भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने जा रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह राज्य की 90 में से 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है.






हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, उदय भान, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल अपनी-अपनी सीटों पर आगे हैं.


ये भी पढ़ें : 'हरियाणा चुनाव में हो रही जमकर धांधली', कांग्रेस ने कहकर रिजल्ट के दिन मचा दिया बवाल