Haryana Elections Result : हरियाणा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दे दिया है. राहुल गांधी ने बताया है कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी है. चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस ने आज (10 अक्टूबर) समीक्षा बैठक रखी, जिसमें उन्होंने कहा है कि हरियाणा में हार इसलिए हुई क्योंकि पूरे चुनाव में नेताओं ने पार्टी से ऊपर अपने हितों को रखा.


कांग्रेस की आज की इस बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पीसीसी अध्यक्ष सूरजभान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए. इसके बाद अजय माकन ने कहा कि आज सुबह बैठक को लेकर यह निर्णय लिया गया कि ये बैठक केवल वरिष्ठ पदाधिकारियों तक ही सीमित रहेगी और हरियाणा के नेताओं को बाद में बुलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एक फैक्ट चेक टीम गठित की जाएगी. 


हार के कई कारणों पर हुई चर्चा


अजय माकन ने बताया कि आज की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत और साथ में आईसीसी के सेक्रेटरी दीपक बावरिया भी जूम कॉल के जरिए बैठक में जुड़े. सभी लोगों ने विस्तार से हरियाणा के चुनाव की समीक्षा की. माकन ने कहा कि सभी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आए. नतीजे अप्रत्याशित थे. किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसे नतीजे आएंगे. एग्जिट पोल और नतीजे में जमीन आसमान का फर्क था. उन्होंने बताया कि अलग-अलग कारणों पर चर्चा की गई. इस समीक्षा बैठक के बाद आगे और विस्तार से चर्चा होगी और कार्रवाई की जाएगी.


चुनाव के दौरान खूब हुई थी गुटबाजी


समीक्षा बैठक में कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को नहीं बुलाया गया था. बैठक में लालू यादव के समधी और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव भी शामिल हुए थे. चुनाव के दौरान हुड्डा कैंप और सैलजा कैंप के बीच लगातार हुटबाजी की खबरें सामने आ रही थी. दोनों ही नेता सीएम पद की दौड़ में खुद को आगे बताने में जुटे हुए थे. दोनों गुटों के बीच तकरार को लेकर खूब सुर्खियां बनी थी.


यह भी पढ़ें - हरियाणा में JJP और जम्मू-कश्मीर में PDP की राजनीति पर लगेगा ताला? जानें कैसा होगा सियासी भविष्य