हरियाणा चुनाव: बीजेपी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया
Haryana Elections Results 2019: दोपहर दो बजे तक चुनाव आयोग ने जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 37, कांग्रेस 35 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे है. वहीं निर्दलीय सात सीटों पर आगे चल रही है.
![हरियाणा चुनाव: बीजेपी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया Haryana Elections Results 2019: State BJP Chief Subhash Barala Resign हरियाणा चुनाव: बीजेपी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/24140543/subhash-barala-Copy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के रूझान में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं देख प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि सभी 90 सीटों के रूझान आ चुके हैं और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां सत्तारूढ़ दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है.
रूझानों में टोहाना सीट से उम्मीदवार बराला जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली से 25,090 मतों से पीछे चल रहे हैं. टोहाना में हार के अंदेशे से बराला मतगणना के बीच में ही मतदान केंद्र छोड़कर चले गए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बराला ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
मतदान से पहले हरियाणा में 75 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस भी 35 सीटों पर आगे है. जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. यही रूझान कायम रहते हैं तो जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
हरियाणा चुनाव परिणाम: सरकार गठन को लेकर हुड्डा की अपील, 'कांग्रेस के साथ आए जेजेपी, सम्मान मिलेगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)